जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में दो से तीन युवकों के बीच मामूली मारपीट एक बड़े विवाद में बदल गया. इस झड़प के चलते जलगांव जिले के अमलनेर कस्बे में दो गुटों के बीच पथराव की घटना हुई. शहर के दगड़ी गेट इलाके की जिंजर गली के साथ गंधालीपुरा इलाके में शुक्रवार की आधी रात को पथराव की जबरदस्त घटना घटी. इस बीच, पुलिस के मौके पर पहुंचने और इलाके में कर्फ्यू लगाने के बाद तनावपूर्ण माहौल को शांत किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.
पथराव की इस घटना में कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है. दो-तीन पुलिसकर्मियों के साथ 3 से 4 नागरिक भी घायल हुए हैं. इस बीच घटना के बाद पुलिस के पहुंचते ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और देखा जा रहा है कि यहां शांति बनी रहे. पुलिस ने पथराव करने वाले 32 युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमलनेर शहर के मुख्य चौक पर आधी रात से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और 12 जून तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.