दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Stone Pelting in Jaipur : हिंदू रणभेरी रैली पर समुदाय विशेष के युवकों ने किया पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा - राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान में जयपुर के जमवारामगढ़ में रविवार को हिंदू रैली पर पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया.

Stone Pelting in Jaipur
रणभेरी रैली पर पथराव

By

Published : Mar 26, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 10:23 PM IST

एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव ने क्या कहा...

जयपुर. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में हिंदू रणभेरी रैली पर पथराव करने का मामला सामने आया है. समुदाय विशेष के युवकों ने रैली पर अचानक पथराव कर दिया. पथराव से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला. एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने का प्रयास किया.

बताया जा रहा है कि जमवारामगढ़ के ताला गांव में समुदाय विशेष के उत्पाती युवकों ने पत्थर बरसाए हैं, जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवा दिया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी के अवसर पर तृतीय विशाल हिंदू रणभेरी रैली का आयोजन किया गया.

पढ़ें :Action in Alwar : अलवर में 800 पुलिसकर्मियों ने 551 बदमाशों को किया गिरफ्तार

रविवार दोपहर को चंदवाजी खेल मैदान से हिंदू रणभेरी रैली रवाना हुई थी. रैली के ताला गांव पहुंचते ही कुछ उत्पाती युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे माहौल खराब हो गया और अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हालात को काबू किया. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर समझाइश करके मामला शांत करवा दिया. पथराव से कुछ लोगों के चोटें आने की भी बात सामने आ रही है. रैली खेल मैदान चंदवाजी से रवाना होकर चंदवाजी, ताला, राजपुर, श्यामपुरा, दंताला गांव, बिलोद गांव होते हुए टोडा गांव स्थित टोडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची.

जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक ताला गांव में हिंदू रणभेरी रैली पर पथराव का घटना हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश करके मामला शांत करवा दिया. पुलिस ने पथराव के मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अभी तक पथराव करने की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पथराव क्यों किया गया है. पथराव में कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रैली पर पथराव की घटना को जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना : भाजपा के जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि जयपुर के जमवारामगढ़ में हिंदू रैली पर हमला ! राजस्थान के कांग्रेस शासन में आतंकी संगठन पीएफआई की मानसिकता खूब फली-फूली है. हिंदुओं की शोभा यात्राओं, धार्मिक आयोजनों और रैलियों पर समुदाय विशेष के पथराव, हिंसा, खुलेआम गला काटने की धमकी देने वाले अपराधियों और दंगाइयों पर इस सरकार की नरमी भी दिखती रही है.

रविवार को जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाल रहे बहुसंख्यक समुदाय के लोगों पर पथराव और हमले की यह घटना कांग्रेस सरकार के तुष्टिकरण राजनीति का नतीजा है. शासन-प्रशासन ऐसे स्थानों और उपद्रवियों पर तत्परता से कठोर कार्रवाई करे. राज्य सरकार भी सुन ले कि बहुसंख्यक समाज के प्रति उसके संवेदनहीन रवैये से जनाक्रोश बढ़ रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details