मुंबई :महाराष्ट्र के नंदुरबार और अहमदनगर जिलों में दो गुटों के बीच बीतीरात दो गुटों के बीच हुई पथराव की घटनाएं हुईं. इस दौरान दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में करीब 30-35 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में 30 से 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को नंदुरबार शहर के महाराष्ट्र जिम्नेजियम के इलाके में रात करीब 11.30 बजे दो गुटों के बीच पथराव की घटना हुई. इस दौरान बड़े पैमाने पर कांच की बोतलों का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच पथराव की घटना हुई. इस मामले में करीब 15 से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसी तरह अहमदनगर जिले के गजराज नगर में मामूली विवाद को लेर दो गुटों में पथराव हो गया. पथराव में दो मोटरसाइकिलें जला दी गई. जबकि एक चारपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में ले लिया. इस मामले में एमआईडीसी थाने में 30 से 40 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. यहां पर पुलिस ने दस से 12 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पथराव की वजह से चार से पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. छत्रपति संभाजी नगर हाईवे पर गजराज नगर के अलावा मुकुंद नगर इलाके में भी पथराव की घटना हुई. मामले की नजाकत को देखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पुलिस के द्वारा पथराव के कारणों की बात की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें -Fresh WB Violence Hooghly : हुगली में दोबारा पत्थरबाजी, ट्रेन सेवाएं निलंबित