दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, जांच में जुटी पुलिस - मामूली झगड़े में जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण है. जहांगीरपुरी में दो गुटों के मामूली झगड़े ने देखते ही देखने हिंसा का रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुट गई है.

जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी
जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

By

Published : Jun 8, 2022, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी में एक बार फिर चले से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. यहां के J ब्लॉक में पत्थरबाजों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार मामले की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी में बीती रात जमकर हंगामा और पत्थरबाजी हुई. रात करीब 11 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि दो गुटों के बीच पत्थरबाजी चल रही है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक पत्थरबाज मौके से फरा हो चुके थे. पूछताछ और जांच में मालूम हुआ कि जहीर अपने एक दोस्त के साथ जहांगीरपुरी इलाके के आई ब्लॉक में समीर और शोएब को ढूढ रहा था. दरअसल इन दोनों के बीच में दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों इलाके में हंगामा करते हुए घूम रहे थे उन्होंने शराब पी हुई थी और काफी देर तक जब इलाके में उन्हें कोई नहीं मिला तभी बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू की. जिसमें तीन गाड़ियों के शीशे बुरी तरीके से तोड़ दिए गए.

जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

पुलिस इस पूरे मामले में किसी भी तरीके के सांप्रदायिक दंगों से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस पत्थरबाजी में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशाल और वीरू नाम के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कई अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. पत्थरबाजी का जो वीडियो सामने आया है उससे भी लोगों की पहचान करने का सिलसिला जारी है.

जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

संभव है कि पुलिस जांच में अभी अन्य लोग भी पकड़े जा सकते हैं. अब तक इस पूरे मामले में जो सबसे पहला नाम आया था जहीर वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल पुलिस की जांच और छानबीन जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details