दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुनुगोड़े उपचुनाव : टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, प्रचार अभियान समाप्त - BJP

तेलंगाना (Telangana) में टीआरएस (TRS) के विधायकों को खरीदने के मामले के बाद बीजेपी (BJP) और टीआरएस के बीच तनातनी बनी हुई है. इस बीच मुनुगोड़े में बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ. मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होना है.

बीजेपी और टीआरएस
बीजेपी और टीआरएस

By

Published : Nov 1, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 10:48 PM IST

मुनुगोड़े (तेलंगाना): मुनुगोड़े मंडल के पालीवेला में तनाव की स्थिति है. बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थर और लाठियों से हमला किया. घटना उस वक्त हुई, जब एक तरफ बीजेपी और दूसरी तरफ टीआरएस पलीवेला में चुनाव प्रचार कर रही थीं. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मुट्ठियों से हमला कर दिया.

टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी

गुरुवार को उपचुनाव होना है. प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया. भाजपा और टीआरएस के बीच इस उपचुनाव को लेकर प्रतिष्ठा का दांव लगा हुआ है. बीजेपी के प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे विधायक इटेला राजेंदर के काफिले पर भी पथराव किया गया.

पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों को खदेड़ दिया. इतना तनाव होने के बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.

पढ़ें:भाजपा ने सुकेश और सत्येंद्र जैन को घेरा, कहा- 'महाठग' ने ठग के घर में ठगी की

Last Updated : Nov 1, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details