मुनुगोड़े (तेलंगाना): मुनुगोड़े मंडल के पालीवेला में तनाव की स्थिति है. बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थर और लाठियों से हमला किया. घटना उस वक्त हुई, जब एक तरफ बीजेपी और दूसरी तरफ टीआरएस पलीवेला में चुनाव प्रचार कर रही थीं. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मुट्ठियों से हमला कर दिया.
गुरुवार को उपचुनाव होना है. प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया. भाजपा और टीआरएस के बीच इस उपचुनाव को लेकर प्रतिष्ठा का दांव लगा हुआ है. बीजेपी के प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे विधायक इटेला राजेंदर के काफिले पर भी पथराव किया गया.