नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तनाव लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जहांगीरपुरी में एक बार फिर पथराव (Stone Pelting in Jahangirpuri) किया गया. इस बार हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा पर हुए पथराव की जांच करने गई पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की. जहांगीरपुरी इलाके में क्राइम टीम मामले की पड़ताल करने गई थी. पुलिस जैसे ही बस्ती में पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया.
इसके बाद इलाके में एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है. मौके पर भारी संख्या में फिर से पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में कार्यवाही करते हुए क्राइम टीम ने अब तक 23 लोगों को विरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. जानकारी मिल रही है कि क्राइम ब्रांच ने ओर भी सात लोगों को हिरासत में लिया है. इसी कड़ी में क्राइम टीम गलियों में पहुंची तो ऊपर से लोगों ने पथराव कर दिया. अब इलाके में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद है.
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें लाल सहित आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था। इस दौरान लाल को गोली लग गई थी. दिल्ली पुलिस ने लाल पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और मुख्य साजिशकर्ताओं सहित कुल 23 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.