बेंगलुरु: बेंगलुरु-मैसूर-चेन्नई रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार सुबह शरारतीतत्वों ने पथराव किया. घटना केआर पुरम और छावनी स्टेशन के बीच हुई. अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के सी-4 और सी-5 डिब्बों की छह खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 11 नवंबर को बेंगलुरु-मैसूर-चेन्नई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था.
रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी मिली है कि रेलवे पुलिस और पुलिस ने सुरक्षा के लिए आज से विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. छावनी और बैयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस ने आज से वंदे भारत ट्रेन के गुजरने के दौरान टेनरी रोड ब्रिज, कल्लापल्ली श्मशान घाट, जीवनहल्ली समेत कई जगहों पर एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों पर पथराव से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होता है. यात्रियों को गंभीर चोट लग सकती है. इसे लेकर लोगों में जागरूकता पैदा की जाएगी.