नई दिल्ली : मां बनने की अनुभति सबसे निराली होती है. मां बनना हर नारी का सपना होता है. वैसे तो गर्भवती रहने का समय नौ महीने होता है, लेकिन कुछ मामलों में बच्चा सातवें या आठवें महीने में भी पैदा हो जाता है. वहीं, मेडिकल साइंस की दुनिया में कई बार ऐसी घटनाएं भी घटती है, जिसके बारे में जानकर लोग तो क्या खुद चिकित्सक भी दंग रह जाते हैं. एक ऐसा ही मामला अल्जीरिया से सामने आया है, जहां 73 साल की एक महिला 35 सालों तक गर्भवती रही और उन्हें इसकी खबर तक नहीं थी. यह बात तो तब सामने आई, जब महिला को पेट में दर्द हुआ. एक्स-रे से पता चला कि महिला के गर्भ में 'स्टोन बेबी' (Stone Baby) पल रहा है.
'द सन' में छपी खबर के मुताबिक, इससे पहले भी महिला ने जांच करायी थी, लेकिन उस समय चिकित्सक को इस बारे में पता नहीं चल पाया था. लेकिन इस बार जब महिला के पेट में दर्द हुआ और वह डॉक्टर के पास गई, तब जांच के बाद पाया गया कि उसके गर्भ में सात महीने का भ्रूण है, जो कि पत्थर का है. उसका वजन 4.5 पाउंड है.