मुंबई : अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ गया.
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.96 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 56,457.97 पर था. इसी तरह निफ्टी 187.05 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16,801.25 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे.