बारामूला : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पकड़े गए हाइब्रिड आतंकवादी के पास से स्टिकी बम बरामद किए गए हैं. पकड़ा गए व्यक्ति का नाम साकिब शकील डार (Terrorist Saqib Shakeel Dar) है और वह लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी है. वह हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. पकड़े गए साकिब के पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 8 राउंड कारतूस बरामद किए गए थे.
सुरक्षा बलों ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान, लगभग 9.40 बजे, गांव चेक ब्राठ लिंक रोड से आने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी गई और बाद में उसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि बड़ी चतुराई से उसे पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ पिस्टल की गोलियां बरामद की गईं. पुलिस ने उसकी पहचान मुमकक बटपोरा के साकिब शकील डार के रूप में की और वह वर्तमान में चेकी ब्रथ सोपोर में रह रहा था.