पणजी:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस सरकारों पर घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के मतदाताओं से आप को वोट देने का आग्रह किया. केजरीवाल ने पणजी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपनी-अपनी पार्टियों के साथ रहें, लेकिन एक बार आप को वोट दें. आपने बीजेपी को 15 साल की सत्ता दी है और कांग्रेस 25 साल से सत्ता में थी, उन्होंने गोवा को घोटालों के अलावा कुछ नहीं दिया.
उन्होंने भाजपा नेताओं पर बिजली, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य क्षेत्रों में विभिन्न घोटालों का हिस्सा होने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा के मतदाताओं ने पार्टी को शासन करने के लिए 15 साल दिए थे. मैं भाजपा के मतदाताओं से पूछना चाहता हूं कि भाजपा ने आपके, आपके परिवार और गोवा के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने 25 वर्षो तक गोवा पर शासन किया. कांग्रेस ने गोवा या आपके परिवार के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने केवल घोटाले किए. कांग्रेस ने भाजपा को सरकार बनाने में मदद की. कांग्रेस भाजपा के लिए फीडर कैडर बन गई है.
केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि भाजपा सरकारों ने कांग्रेस शासन के घोटालों को छुपाया, लेकिन कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षो में अपने विधायकों को भाजपा में शामिल करा दिया. 2017-2019 के बीच कांग्रेस के 13 विधायक भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, बीजेपी दावा कर रही है कि अगर हमें आठ विधायक मिल भी गए तो हम सरकार बनाएंगे. वे खुले तौर पर कह रहे हैं कि हम विधायक खरीद लेंगे. क्या कोई इतना बेशर्म हो सकता है.