लखनऊ :अलीगढ़ शहर में अडानी ग्रुप की शिकायत पर एसटीएफ ने चार ठिकानों पर छापेमारी की है. यहां काफी समय से देश की कई नामचीन कंपनियों के नाम से नकली रिफाइंड बनाने का कारोबार चल रहा था.
आपको बता दें कि शहर के दिल्ली गेट थाना इलाके में गुरुवार देर शाम पुलिस और एसटीएफ टीम ने एक सूचना पर नामचीन कंपनियों के नाम से बन रहे नकली रिफाइंड बनाने के चार ठिकानों पर छापेमारी की. सूचना मिली थी कि फॉर्चून ब्रांड के नाम पर कई जगह नकली तेल बनाया जा रहा है.
पुलिस ने नकली रिफाइंड बनाने वाली कंपनी में की छापेमारी छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल, रैपर व पैकिंग उत्पाद बरामद किए हैं. वहीं, एफडीए अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि काफी समय से यह लोग नकली फार्च्यून के नाम पर रिफाइंड को मार्केट में सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित जांच के आदेश दिए है.
इसे भी पढे़ं-खाद्य तेल के खुदरा विक्रेता पर केंद्र सख्त, राज्याें काे दिये ये निर्देश