दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर - आगरा की ताजी खबर

माफिया अतीक अहमद का एसटीएफ अब आगरा कनेक्शन भी खंगाल रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 3:50 PM IST

आगरा: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और अन्य शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. एसटीएफ की छापेमारी एक सप्ताह से जारी है. 20 मार्च को एसटीएफ और एसआईटी ने आगरा जयपुर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक कर चार कार सवारों को हिरासत में लिया था. गुरुवार देर रात एसटीएफ ने आगरा के ताजगंज में दबिश दी. एसटीएफ एक व्यक्ति उठाकर साथ ले गई है. एसटीएफ और एसआईटी टीम आगरा, राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ ही हरियाणा में असद और शूटर्स की तलाश कर रही है. असद और फरार शूटरों की तलाश में एसटीएफ की टीमें आगरा में डेरा डाले हुए हैं.

सूत्रों की मानें तो आगरा में एसटीएफ की टीम ने 20 मार्च को आगरा जयपुर हाईवे पर कार सवार युवक हिरासत में लिए थे. वे युवक कौन थे, वे कहां से आ रहे और कहां जा रहे थे, इस बारे में एसटीएफ ने कोई जानकारी नहीं दी है. इसके बाद गुरुवार की रात भी लखनऊ से एसटीएफ की एक टीम आगरा आई थी. टीम ने ताजगंज थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति उठाया और अपने साथ ले गई. वह कौन था. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बता दें कि एसटीएफ की गिरफ्त से माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अभी दूर है. एसटीएफ की टीम लगातार देशभर में छापे मार रही है. अभी तक असद एसटीएफ के हत्थे नहीं चढ़ा है. एसटीएफ सूत्रों की मानें तो एसटीएफ की टीम ने ताजगंज क्षेत्र के युवक से पूछताछ की है. एसटीएफ ने जिस युवक को हिरासत में लिया है वह अतीक अहमद और असद का करीबी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मंदिर परिसर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details