अमृतसर : पंजाब के अमृतसर जिले में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की है. उसने 4 संदिग्धों को पकड़ा है जिनमें 8वीं कक्षा का एक स्टूडेंट भी है. आरोपियों से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपियों के तार लुधियाना ब्लास्ट से मिले हुए हैं। इतना ही नहीं, इन सभी आरोपियों ने 4 बार बॉर्डर पार से IED भी मंगवाया था.
एसटीएफ ने 8वीं के स्टूडेंट समेत चार को पकड़ा, हथियार बरामद - stf raid in amritsar
पंजाब के अमृतसर जिले में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की है. उसने 4 संदिग्धों को पकड़ा है जिनमें 8वीं कक्षा का एक स्टूडेंट भी है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
एसटीएफ ने 8वीं के स्टूडेंट समेत चार को पकड़ा
आईजी मोनीश चावला ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ STF ने 16 मई को धनोए खुर्द निवासी सर्बजीत सिंह उर्फ शाबा और चक मिश्री खान लखबीर सिंह उर्फ लक्खा को केंद्र की एक एजेंसी की इनपुट पर गिरफ्तार किया था. अगले ही दिन इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया. नाबालिग से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो तीन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए.
ये भी पढ़ें - एसटीएफ ने नकली नोट बनाने वाले बाप-बेटे को दबोचा