दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ: PFI से जुड़े शख्स को STF ने किया गिरफ्तार, कई संदिग्ध चीजें बरामद - pfi member arrested in lucknow

यूपी एसटीएफ ने सोमवार को लखनऊ से पीएफआई से जुड़े अब्दुल माजिद को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से PFI और ISIS से जुड़ा आपत्तिजनक साहित्य मिला है.

etvb bharat
STF arrested man associated with PFI in Lucknow

By

Published : Sep 26, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 11:32 AM IST

लखनऊ:पीएफआई से जुड़े अब्दुल माजिद को यूपी एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तार (up stf arrested pfi associate in lucknow) कर लिया. एसटीएफ की टीम ने विभूतिखंड बस अड्डे से उसको पकड़ा. आरोपी के पास से इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और PFI और ISIS से जुड़ा आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुआ है. वो शहर छोड़कर भागने की फिराक में था. माजिद मुस्लिम युवाओं को भड़का कर पीएफआई का नेटवर्क बढ़ा रहा था. वो लखनऊ के इंदिरा नगर से गिरफ्तार किए गए पीएफआई नेता मोहम्मद वसीम का खासमखास बताया जा रहा है. फिलहाल माजिद से उसके साथियों के विषय में एसटीएफ पूछताछ कर रही है.

NIA की छापेमारी के बाद फरार हुआ था माजिद:यूपी एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल माजिद लखनऊ के काकोरी का रहने वाला है. पिछले साल उसे आतंक विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण एटीएस ने गिरफ्तार किया था. जमानत पर रिहा होने के बाद वह पीएफआई के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था. गुरुवार की रात देश भर में हुई NIA की छापेमारी की माजिद को सूचना मिल गई थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. एसटीएफ टीम को इसकी जानकारी मिली तो अब्दुल को विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ को माजिद के पास से 3 मोबाइल फोन मिले हैं, जिसमें पीएफआई और ISIS से जुडे साहित्य बरामद हुये हैं. एसटीएफ के मुताबिक, माजिद ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं. आगे की कार्रवाई के लिये यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर सकती है.

PFI के लिये मुस्लिम युवाओं को रिक्र्यूट करता है माजिद:सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार हुआ माजिद पीएफआई के मिशन गजवा-ए-हिंद को पूरा करने के लिये ऐसे मुस्लिम युवाओं की तलाश करता था, जिन्हें आसानी से गुमराह किया जा सके. युवाओं को ढूंढने के लिये वह उन्नाव, हरदोई व बाराबंकी में हफ्तों-हफ्तों डेरा डालता था. मुस्लिम युवकों की तलाश खत्म होने पर वह अपने अन्य साथियों के हवाले कर देता था. यूपी एसटीएफ को माजिद ने एक दर्जन लोगों के नाम भी बताये हैं, जिनकी अब यूपी एसटीएफ तलाश कर रही है.

अहमद बेग ने किये कई खुलासे:लखनऊ से अब तक पीएफआई के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. गुरुवार को इन्दिरा नगर में रहने वाले वसीम अहमद को NIA ने गिरफ्तार किया था. वसीम दर्जी के काम की आड़ में पीएफआई के मिशन गजवा-ए-हिंद को पूरा करने के लिये लगा हुआ था. वहीं शनिवार को यूपी एसटीएफ ने मदेयगंज के मक्का गंज से अहमद बेग को गिरफ्तार किया था. बेग 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की मुहिम में लगा था. वह कट्टरता के पाठशाला चला कर मुस्लिम युवाओं को भारत के खिलाफ भड़का रहा था. वह खुद को मोटीवेशनल स्पीकर कहता है. यूपी एसटीएफ को जांच में पता चला है कि, अहमद बेग लखनऊ के कुछ और साथियों के साथ मिशन 2047 में लगा हुआ था, ऐसे में एसटीएफ अब अहमद बेग के साथियों की तलाश कर रही है.

स्लीपर मॉड्यूल को ढूंढ रही है ATS:यूपी एटीएस ने मेरठ से 4 और वाराणसी से 2 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद उसे पूछताछ कर रही है. एटीएस को पता चला है कि पीएफआई ने आतंकी संगठनों की ही तरह अपने स्लीपर मॉड्यूल देश भर में फैला कर रखे हैं. ये स्लीपेर मॉड्यूल प्रोफेसर से लेकर दर्जी तक के लोग हैं, जो अपने व्यवसाय की आड़ में भारत विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं और किसी भी एजेंसी को उन पर शक भी नहीं होता है. यूपी एटीएस अब ऐसे स्लीपर मॉड्यूल की तलाश में जुट गई है.

यूपी में 15 साल से सक्रिय है PFI:नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान वर्ष 2019 में जिस पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) की भूमिका पहली बार खुलकर सामने आई थी, उसकी जड़ें उत्तर प्रदेश में लगातार गहराती जा रही हैं. यूपी में यह संगठन लगभग 15 वर्षों से सक्रिय है और भीतर ही भीतर कट्टरपंथियों के साथ मिलकर युवाओं में जहर घोलने का काम कर रहा था. इससे पहले पोस्टर चस्पा कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वाले पीएफआई के हाथ टेरर फंडिंग से सने होने के तथ्य खुलकर सामने आ चुके हैं. हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पीएफआइ व उसकी स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (CFI) के साथ ही कुछ अन्य सहयोगी संगठनों की भूमिका सामने आई थी.

इसके बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) व स्पेशल टास्क फोर्स (STF) दोनों को सक्रिय किया गया था. अब एनआईए के यूपी समेत अन्य राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जांच के कदम एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है. कुछ सहयोगी संगठन भी निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम ने सुरक्षा लौटाई, जानें वजह

Last Updated : Sep 26, 2022, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details