दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर में STF ने ड्रोन के साथ ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, हेरोइन और हथियार बरामद - Pakistani drone

अमृतसर में STF ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एसटीएफ ने हेरोइन और हथियारों को भी बरामद किया है. इससे पहले बीएसएफ जवानों ने करीब दो किलो हेरोइन जब्त की थी.

amritsar
अमृतसर

By

Published : May 23, 2023, 10:32 AM IST

Updated : May 23, 2023, 11:10 AM IST

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एसटीएफ ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1600 ग्राम हेरोइन, एक चाइनीज ड्रोन, एक 32 बोर की पिस्टल और एक 315 बोर की रायफल बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि ड्रग तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था.

बीएसएफ को यह कामयाबी अमृतसर के बीओपी राजाताल के सीमावर्ती गांव भैनी राजपूताना में मिली है. घटना के समय बटालियन 144 के बीएसएफ जवान गश्त पर थे. रात करीब 10 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद ड्रोन की आवाज भी बंद हो गई. इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बीएसएफ के कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्रोन खेतों में गिरा हुआ मिला, जिसमें एक थैला बंधा हुआ था. तलाशी लेने पर दो पैकेट हेरोइन बरामद हुई. जिसमें 2.1 किलो हेरोइन जब्त की गई है.

बीएसएफ ने पहले भी बरामद की थी हेरोइन:बीएसएफ जवानों ने चार दिनों में पांचवें ड्रोन को नष्ट करने में सफलता हासिल की है. खास बात यह है कि इस ड्रोन को भी अमृतसर सेक्टर में मार गिराया गया था. घटना के बाद जवानों ने ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 14 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें-Amritsar drone recovered: पंजाब के अमृतसर में फिर मिला ड्रोन, खेत से हेरोइन की खेप बरामद

डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन का उपयोग:बीएसएफ द्वारा जब्त किए गए ड्रोन का प्रकार डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके है. यह भी वही ड्रोन है, जो पिछले दिनों बरामद हुआ था. इसके छोटे आकार, लंबी रेंज और डबल बैटरी के कारण लंबे समय तक हवा में रहने की क्षमता के कारण पाकिस्तानी तस्कर इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. यह ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान से छोटे और हल्के वजन के लदान आसानी से प्राप्त कर लेता है. यह आसानी से 3 से 5 किलो का माल ले जा सकता है और अधिकतम 9 किलो के भार के साथ उड़ान भर सकता है.

Last Updated : May 23, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details