कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरक्षेत्र में आरडीएक्स मिलने (Haryana RDX case) के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रॉबिनप्रीत को पुलिस ने पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. शमशेर सिंह शेरा नाम का ये आरोपी पंजाब के तरनतारन का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये दोनों साथी थे और शमशेर सिंह शेरा से पूछताछ के बाद पुलिस ने रॉबिनप्रीत को गिरफ्तार किया है.
रॉबिनप्रीत की गाड़ी में लाया गया था आरडीएक्स- रॉबिन प्रीत के पिता पंजाब पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. रॉबिनप्रीत की गाड़ी में ही आरडीएक्स लाया गया था और फिर उसे कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रखा गया (rdx found in Shahabad case) था. रॉबिन भी शमशेरा की तरह आंतकवादी गतिविधियों में शामिल है. जिसने जून महीने में हरियाणा में अपने साथियो के साथ मिलकर इंप्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) इम्प्लांट की (RDX Found In Haryana) थी. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक शमशेर ने बलजीत नाम के एक और शख्स का नाम बताया था जो तरनतारन का ही रहने वाला है. लेकिन पुलिस को इस मामले में उसका कोई कनेक्शन फिलहाल नहीं मिला है. जिसके पास से डेढ किलो अफीम बरामद हुआ था, जिसपर पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
4 अगस्त को कुरुक्षेत्र मिला था आरडीएक्स-गौरतलब है कि बीती 4 अगस्त को हरियाणा एसटीएफ की टीम ने शाहाबाद के मिर्ची होटल (MIRCHI HOTEL SHAHABAD) के पास से आरडीएक्स बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक बरामद RDX की मात्रा 1 किलो 300 ग्राम (RDX FOUND IN KURUKSHETRA) थी. इस मामले में एसटीएफ ने शमशेर सिंह शेरा को गिरफ्तार किया था. जिसे 5 अगस्त कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. शमशेर सिंह से पूछताछ के बाद ही हरियाणा एसटीएफ की टीम ने उसके दोस्त रॉबिनप्रीत को शुक्रवार देर रात को पंजाब के तरन तारन जिले से गिरफ्तार किया है. जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस रॉबिनप्रीत को भी रिमांड पर लेकर मामले की तह तक पहुंचना चाहती है. ये आरडीएक्स कहां से आया, कहां पहुंचाना था और इस साजिश में और कौन-कौन शामिल (Kurukshetra rdx case) है. पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है.