दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीनेशन का झांसा देकर कर दी मजदूर की नसबंदी

राजस्थान के उदयपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. आरोप है कि वैक्सीन लगाने का झांसा देकर मजदूर की नसबंदी कर दी गई (sterilization on pretext of vaccination Udaipur). युवक की शादी हो चुकी है लेकिन वह निसंतान है. पीड़ित ने केस दर्ज कराया है.

Bhupalpura Police Station
भूपालपुरा थाना

By

Published : Jan 1, 2022, 8:58 PM IST

उदयपुर :कोरोना वैक्सीन लगाने का झांसा देकर एक मजदूर की नसबंदी कर दी गई. पीड़ित का कहना है कि वह उदयपुर के प्रतापनगर इलाके में रहकर मजदूरी करता है. वैक्सीन लगवाने लिए 2 हजार रुपए का लालच दिया गया था बाद में अस्पताल ले जाकर नसबंदी कर दी गई.

सुनिए पीड़ित ने क्या कहा

पीड़ित मजदूर ने भूपालपुरा थाने में केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 'वह 29 दिसंबर की सुबह बेकनी पुलिया पर खड़ा था. इस दौरान सेक्टर 5 निवासी नरेश नाम का व्यक्ति आया. नरेश ने 400 रुपये का काम दिलाने की बात कही और अपने साथ ले गया. बाद में 2000 रुपए का लालच देकर कोरोना टीका लगवाने की बात कही.' उसका कहना है कि वह नरेश की बातों में आ गया और वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गया. नरेश अपनी स्कूटी पर बिठाकार पुला स्थित अस्पताल में ले गया.

पीड़ित के मुताबिक नरेश ने अस्पताल में उसे दो इंजेक्शन लगवाए जिसके बाद वह बेहोश हो गया. होश आया तो पता चला कि उसका नसबंदी का ऑपरेशन (fraudulent sterilization in Udaipur) कर दिया गया है. आरोपी नरेश ऑपरेशन के बाद उसे प्रतापनगर स्थित उसकी बहन के घर छोड़कर चला गया.

यह भी पढ़ें.Omicron in india : राजस्थान में 52 और उत्तराखंड में ओमीक्रोन के 4 नए केस

इस मामले में पीड़ित की मां का कहना है कि 'एक ही बेटा है, वैक्सीनेशन के बहाने नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया, हम लोग काफी परेशान हैं. बेटा शादीशुदा है,उसे अभी तक कोई संतान भी नहीं है, हमें इंसाफ चाहिए.' फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details