पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर है. यहां एक गांव में सौतेला पिता अपनी नाबालिग बेटियों से दुष्कर्मकरता था, यही नहीं उनसे गंदा काम भी करवाता था. दोनों नाबालिग बेटियों ने पिता के चंगुल से छूटकर बिहटा थाने पहुंचीं और उन्होंने अपने सौतेले पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया. आरोपी हाजीपुर का रहने वाला है.
बिहटा में सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप: लड़कियों ने शिकायत में लिखा कि उनका सौतेला पिता उनके साथ गलत काम करता है और उनसे गलत काम करवाता है. सर्कस और ऑर्केस्ट्रा या अन्य जगहों पर नचवाता है. बेटियों ने ये भी कहा कि बिहटा में एक जादूगर का शो चल रहा है उसमें भी वो मुझे काम दिलवाने के नाम पर ले गया था. जैसे-तैसे भाग कर बिहटा थाना आई और पुलिस को सूचना दिया है.