बहरामपुर:ओडिशा के बहरामपुर शहर से दोस्ती को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति के दोस्तों ने शराब पीने के बाद उसके गुदा में स्टील का गिलास डाल दिया जो उसकी आंत में जा फंसा. बाद में उसने डॉक्टरों से संपर्क किया जिसपर महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी आंत से 8 दिन बाद गिलास को बाहर निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति की हालत अब स्थिर है.
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति काम के सिलसिले में सूरत में रहता था. कुछ दिनों पहले शराब पीने के बाद उसके दोस्तों ने नशे की हालत में उसके गुदा में स्टील का गिलास डाल दिया जो उसकी आंत फंस गया. अगले दिन, व्यक्ति को पेट में दर्द और सूजन की समस्या होने लगी जिसके बाद वह बिना किसी को बताए सूरत से अपने गांव आ गया और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को पूरी घटना के बारे में बताया. एक्स रे रिपोर्ट में सामने आया कि कैसे गिलास उसकी आंत में फंसा हुआ है.