दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए क्या होता है PSA ? भारत में कितने प्लांट है उपलब्ध

अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति संबंधित अस्पताल और चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के बीच संविदात्मक व्यवस्था(contractual arrangements) द्वारा निर्धारित किया जाता है.देश में 1244 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन Liquid Medical Oxygen टैंकर उपलब्ध हैं. जिनमें से 225 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर मार्च 2020 के बाद जोड़े गए.

जानिए क्या होता है PSA
जानिए क्या होता है PSA

By

Published : Jul 24, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 12:00 PM IST

हैदराबाद : अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति संबंधित अस्पताल और चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के बीच संविदात्मक व्यवस्था(contractual arrangements) द्वारा निर्धारित किया जाता है. 1771.76 मीट्रिक टन क्षमता वाले कुल 1222 प्रेशर स्विंग एब्‍सार्पशनPressure Swing Adsorption (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्वीकृत किए गए हैं. 15.7.2021 के बाद देश में 1244 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन Liquid Medical Oxygen टैंकर उपलब्ध हैं. जिनमें से 225 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर मार्च 2020 के बाद जोड़े गए.

प्रेशर स्विंग एब्‍सार्पशन ऑक्सीजन

जानिए क्या होता है PSA

जानिए क्या होता है प्रेशर स्विंग एब्‍सार्पशन

पीएसए (प्रेशर स्विंग एब्‍सार्पशन) प्लांट में हवा से ही आक्सीजन बनाने की अनूठी तकनीक होती है। इसमें एक चैंबर में कुछ सोखने वाले रासायनिक तत्व डालकर उसमें हवा को गुजारा जाता है! इसके बाद हवा का नाइट्रोजन सोखने वाले तत्वों से चिपककर अलग हो जाता है और आक्सीजन बाहर निकल जाती है।

Last Updated : Jul 24, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details