दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Statue Of Laxman : लक्ष्मण नगरी पहुंची लक्ष्मण की प्रतिमा, एयरपोर्ट के बाहर बनेगी लखनऊ की पहचान - लखनऊ की खबरें

G20 समिट से पहले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा लगाई जा रही है. अगले एक-दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Lakshman Statue in Lucknow
Lakshman Statue in Lucknow

By

Published : Feb 6, 2023, 4:50 PM IST

लखनऊ: भगवान राम के भाई और वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा लखनऊ की पहचान बनेगी. G20 समिट से पहले दुनिया भर के मेहमानों को लखनऊ से परिचित कराने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर यह प्रतिमा लगाई जा रही है. राजस्थान में बनाई गई है प्रतिमा लखनऊ पहुंच चुकी है. इसको एयरपोर्ट के बाहर स्थापित किया गया है. अगले एक-दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

इस प्रतिमा के जरिए पूरी दुनिया में लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के रूप में प्रचारित करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की 90 के दशक में बनी सरकार के समय में भी लखनऊ में लक्ष्मण पार्क विकसित किया गया था. यहां वीरवर लक्ष्मण की 2 प्रतिमाएं भी लगाई गई थी. एक बार फिर भाजपा सरकार लक्ष्मण नगरी को प्रचारित करना चाह रही है.

प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार सिंह स्टार से प्रतिमा का निर्माण किया है. राजस्थान से आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते के जरिए बीती देर रात प्रतिमा लखनऊ पहुंची थी. G20 समिट के दौरान दुनिया भर से मेहमान लखनऊ पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के बाहर इस प्रतिमा के जरिए लखनऊ के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से लोगों को परिचित कराया जाएगा, जिसका संदेश पूरी दुनिया में जाएगा. सरकार लखनऊ की नवाबी पहचान को पुराना मानते हुए अब लक्ष्मण नगरी के तौर पर बनाना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसको लेकर बहुत गंभीर है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण इस प्रतिमा के अनावरण समारोह को आयोजित करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मौजूद रहेंगे, जिसके जरिए यह इवेंट पूरे देश में एक संदेश देगा. फिलहाल लखनऊ विकास प्राधिकरण को अभी तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है. फिर भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः Global Investors Summit 2023 : रस्म अदायगी तक ही सीमित न रहे शहरों की साफ-सफाई और सजावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details