दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में पहली बार इस राज्य के मंत्रालय में लगेंगी 13 दिवंगत CM की प्रतिमाएं, जल्द होगा अनावरण - मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय

देश में पहली बार मध्यप्रदेश के मंत्रालय परिसर में पूर्व 13 दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी, जिनका अनावरण जल्द ही होगा. आइए जानते हैं क्या है इन प्रतिमाओं की खासियत-

Statue of late 13 cm inaugurated in MP Assembly
एमपी विधानसभा सचिवालय में लगेंगी 13 सीएम की मूर्ति

By

Published : May 18, 2023, 6:35 PM IST

Updated : May 18, 2023, 8:36 PM IST

एमपी विधानसभा में लगेंगी 13 दिवंगत सीएम की प्रतिमाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की आदमकद मूर्ति के बाद अब जल्द ही मंत्रालय के एनेक्सी में प्रदेश के 13 दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं का अनावरण होने जा रहा है, इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी में कई आदमकद मूर्तियां लगवाई थीं, लेकिन यह देश में संभवतः पहली बार होगा, जब प्रदेश को गढ़ने वाले पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं को एक साथ लगाया जाएगा. इन प्रतिमाओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्रियों की संक्षिप्त परिचय भी होगा, जिससे पता चल सके कि मध्य प्रदेश ब्रांज मैटल से तैयार यह प्रतिमाएं सालों तक खराब नहीं होंगी.

प्रतिमाओं में करना पड़ा था बदलाव:दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए दो बार कमेटियां बन चुकी हैं, पहले चार सीनियर विधायकों की कमेटी बनाई गई थी. बाद में इसमें बदलाव कर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी, इस कमेटी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा भी हैं. इन प्रतिमाओं को हूबहू तैयार किया जा सके, इसके लिए मूर्तियां को क्ले से तैयार कर दिवंगत मुख्यमंत्रियों के परिजनों को दिखाया गया, हालांकि परिजनों ने कुछ प्रतिमाओं के चेहरे मेल न खाने की बात कही, इसके बाद इसमें बदलाव किया गया था. प्रतिमाओं में पं. रविशंकर शुक्ला की मूछें ठीक की गईं, अर्जुन सिंह, मोतीलाल बोरा का चश्मा ठीक कराया गया. मूर्तियों को ठीक अंतिम रूप देकर इन्हें फाइबर में बदल दिया गया, इसके बाद इन प्रतिमाओं को ब्रांच मेटल की प्रतिमा में बदला गया है.

100 साल तक खराब नहीं होंगी प्रतिमाएं:दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं को मूर्तिकार श्याम पंडित द्वारा तैयार की गई हैं. खास बात ये है कि ब्रांज मेटल से तैयार की गई इन प्रतिमाओं को 100 साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा. इन प्रतिमाओं को वल्लभ भवन के नए एनेक्सी प्रांगण के सेंट्रल विस्टा में रखा जाएगा, इसके लिए यहां पेडेस्टल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं. इन प्रतिमाओं को तैयार करने में 1 करोड़ रुपए का खर्च आया है.

  1. मंत्रालय में दिवंगत मुख्यमंत्रियों की मूर्तियां तैयार, 1 करोड़ से ज्यादा हुए खर्च, CM शिवराज करेंगे अनावरण
  2. शिवराज सरकार लगवाएगी 13 पूर्व मुख्यमंत्रियों का स्टेच्यू, 1 करोड़ के करीब आएगा खर्च, मंत्रालय के सामने होंगी स्थापित
  3. स्टोन क्राफ्ट को GI टैग मिलने के बाद शिल्पकारों की बदलेगी तस्वीर, बोलती हुई नजर आती हैंमूर्तियां

इन पूर्व दिवंगत सीएम की लगाई जा रही प्रतिमाएं:प्रदेश के मंत्रालय परिसर में दिवंगत हो चुके प्रदेश के 13 मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, इसमें स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल, स्व. भगवत राव मंडलोई, स्व. कैलाश नाथ काटजू, स्व. द्वारकाप्रसाद मिश्रा, स्व.गोविंद नारायण सिंह, स्व राजा नरेश चंद्र सिंह, स्व. श्यामाचरण शुक्ल, स्व. प्रकाशचंद्र सेठी, स्व. कैलाश जोशी, स्व. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, स्व. सुंदरलाल पटेवा, स्व. अर्जुन सिंह, स्व. मोतीलाल वोरा और स्व. बाबूलाल गौर की प्रतिभा इसमें शामिल हैं.

इनके प्रतिमा को लेकर भी हो चुकी घोषणा:इन दिवंगत मुख्यमंत्रियों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सुषमा स्वराज की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान हो चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के व्यापमं चौराहे पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया था, इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की प्रतिमा लगाने का ऐलान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने नवंबर 2021 में विदिशा में यह प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी, सुषमा स्वराज विदिशा संसदीय सीट से 2009 और 2014 में दो बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत कर संसद पहुंची थी.

Last Updated : May 18, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details