रायपुर : छत्तीसगढ़ में गायब हो रहे बच्चों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसमें ज्यादातर लड़कियां गायब हो रही है. गायब होने वाले बच्चे या तो खुद घर छोड़कर चले जा रहे हैं या फिर उनकी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जा रही है. इसके अलावा बच्चा चोरी की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. गायब हुए बच्चों को खोजने भी पुलिस के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. बावजूद इसके आज भी कई बच्चों को खोजने में छत्तीसगढ़ पुलिस नाकाम रही है.
बच्चा चोरी की अफवाह हुई आम : यही वजह है कि लोगों को बच्चा चोरी का डर सताने लगा है. आलम यह है कि जरा सी कहीं भी बच्चा चोरी को लेकर बात आई तो तत्काल लोग आक्रोशित हो जाते हैं. बिना जांच पड़ताल पूछताछ किए उस व्यक्ति पिटाई कर देते हैं. कई मामलों में तो बच्चा चोरी के नाम पर आक्रोशित भीड़ में लोगों की हत्या तक कर दी (human trafficking case in chhattisgarh) है.
भिलाई में हुआ साधुओं पर हमला : हाल ही में भिलाई के मामले को भी देखा जाए तो वहां भी तीन साधुओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने ताबड़तोड़ हमला किया. इसमें यह साधु गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी भी 2 दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
प्रदेश में कितने बच्चे गायब : ऐसे में सवाल ये उठता कि आज प्रदेश में गायब हो रहे बच्चों की स्थिति क्या है. एनसीआरबी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 4047 बच्चे गायब हुए हैं. जिसमें से 3269 लड़कियां और 778 लड़के गायब है. साल 2020 की बात की जाए तो कुल 2459 बच्चे गायब हैं. जिसमें 2107 लड़कियां और 352 लड़के शामिल हैं. गायब होने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा संख्या लड़कियों की बताई जा रही (NCRB report of missing child) है.
कितने बच्चों की हुई वापसी : गायब बच्चों के वापसी की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक कुल गायक बच्चों में से साल 2020 तक 2530 बच्चे मिल चुके हैं. जिसमें 2143 लड़कियां और 387 लड़के शामिल है. वर्तमान में गायब बच्चों के आंकड़ों की बात की जाए तो 1517 बच्चे गायब है जिसमें 1126 लड़कियां और 391 लड़के शामिल हैं.रायपुर में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है. जो समय-समय पर इन बच्चों को पूछ कर उनके परिजनों तक पहुंचाती है. रायपुर पुलिस ने सितम्बर 2021 से 13 अप्रैल 2022 तक के गुमशुदा 101 बच्चों को बरामद किया है. बरामदगी के बाद पुलिस ने मासूमों को उनके परिजनों को सौप दिया था। जिससे परिजनों की खोई मुस्कान वापस लौट आई है.