नई दिल्ली :भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.
मंत्रालय के मुताबिक देश में बुधवार तक 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हज़ार थी. वहीं राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 10,665 नए मामले सामने आए (delhi corona new case found) हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में ओमीक्रोन से पहली मौत की पुष्टि कर दी है.
उदयपुर के बुजुर्ग की ओमीक्रोन से हुई थी मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय
दरअसल राजस्थान के उदयपुर में 31 दिसंबर को 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी. बुजुर्ग की मौत को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमीक्रोन वायरस के कारण देश में पहली मौत माना है. इसे लेकर उदयपुर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर रिपोर्ट भेजी गई थी. उनकी मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक बुजुर्ग कोरोना से डबल नेगेटिव हो चुके थे. लेकिन अब विभाग ने इनकी मौत को ओमीक्रोन संक्रमण के कारण होना बताया है. 75 वर्षीय बुजुर्ग उदयपुर शहर के सवीना इलाके के रहने वाले थे. विभाग के मुताबिक बुजुर्ग को निमोनिया, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की परेशानी थी. हालांकि मृतक बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.
महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा केस, लॉकडाउन पर ये बोले स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र में 16,000 से ज्यादा नए मामले आए थे और बुधवार को यह संख्या बढ़कर 26,538 हो गई. 8 लोगों की मृत्यु हुई है. सिर्फ मुंबई में कोरोना के 15,166 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल 100 फीसदी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. बड़ी बात यह है कि 90 फीसदी मामलों/मरीजों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, सिर्फ 10 फीसदी मरीजों में लक्षण नजर आ रहे हैं और उनमें से भी महज दो प्रतिशत ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. पिछले दो सप्ताह से राज्य में कोविड-19 के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है.
दिल्ली में आठ महीने बाद सबसे ज्यादा केस
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे (delhi corona case increasing) हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज सुबह ये अंदेशा जताया था कि कोरोना के मामले 10 हजार का आंकड़ा पार कर सकते हैं.
यहां करीब आठ महीने बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. यहां संक्रमण दर 11.88 फ़ीसदी पर पहुंच (delhi corona infection rate) गई है. इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा 13,287 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, संक्रमण दर 12.24 फ़ीसदी 14 मई को सबसे अधिक रही थी. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड-19 के कारण जान गई है. अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,121 से पहुंच गई है. इससे पहले 26 जून को 9 व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है, जो कि साढे सात माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 24 मई को 23,409 सक्रिय मरीज थे.
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन का पहला मामला
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है. यहां दुबई से लौटा एक 52 साल का शख्स ओमीक्रोन संक्रमित मिला है. राज्य में ओमीक्रोन का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से परिवार में चार सदस्य चार दिसंबर को लौटे थे. इसमें से दो को कोरोना संक्रमित पाया गया था. इनकी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था. जहां से ओमीक्रोन संक्रमित होने की (Omicron B.1.1529) की पुष्टि की गई है. बुधवार को कोरोना केसों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कुल 1500 से ज्यादा कोरोना (1500 corona cases found) के मामले सामने आए हैं.
आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के कुल 28 मामले
आंध्र प्रदेश में बुधवार को ओमीक्रोन के चार और मामले सामने आने के बाद से राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है.
केरल में 4,801 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,801 मामले आए हैं,1813 रिकवरी हुईं और 29 लोगों की मौत हुई. यहां कुल सक्रिय मामले 22,910 हैं. कोरोना से 48,895 लोग जान गंवा चुके हैं. केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 229 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है.
तमिलनाडु में 4,862 केस
तमिलनाडु में आज कोरोना के 4,862 नए मामले सामने आए और 9 मौतें हुई हैं. असम में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं, 4 लोगों की मृत्यु हुई है.
हिमाचल में 374 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 374 नए मामले सामने आए हैं,1 की मौत हुई है.
बंगाल में 14,022 नए मामले
पश्चिम बंगाल में 14,022 नए मामले सामने आए हैं, 6,438 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु हुई. यहां कुल मामले बढ़कर 16,78,323 हो गए. नए मामलों में से 6,170 मामले महानगर से सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि 17 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या बढ़कर 19,827 हो गई. विभाग ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण की दर 18.96 प्रतिशत थी जो बुधवार को बढ़कर 23.17 प्रतिशत हो गई.