मुंबई: आयकर विभाग द्वारा राज्यव्यापी छापेमारी की गयी (Statewide raids by the Income Tax Department). इस सिलसिले में मुंबई के 12 स्थानों पर छापेमारी की गयी. आयकर विभाग ने राज्य भर में आयकर चोरी के मामलों में छापेमारी की है. यूनिवर्सल एजुकेशन ग्रुप (यूईजी) पर छापेमारी की गई है. यूईजी के मालिक जीसस के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई.
आयकर विभाग ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की. मुंबई में 12 जगहों पर छापेमारी की गयी जिसमें ठाणे में एक जगह पर वसई में दो जगहों पर नासिक में तीन जगहों पर औरंगाबाद में एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी. साथ ही और एक मीरा भयंदर (Mira Bhayandar) में की गई.