दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: आयकर विभाग ने राज्य में की ताबड़तोड़ छापेमारी की - मुंबई के 12 स्थानों पर छापेमारी

महाराष्ट्र में आयकर विभाग द्वारा राज्यव्यापी छापेमारी की गयी (Statewide raids by the Income Tax Department). आयकर विभाग ने राज्य भर में आयकर चोरी के मामलों में छापेमारी की है.

Statewide raids by the Income Tax Department
महाराष्ट्र: आयकर विभाग ने राज्य में की ताबड़तोड़ छापेमारी की

By

Published : Mar 16, 2022, 2:01 PM IST

मुंबई: आयकर विभाग द्वारा राज्यव्यापी छापेमारी की गयी (Statewide raids by the Income Tax Department). इस सिलसिले में मुंबई के 12 स्थानों पर छापेमारी की गयी. आयकर विभाग ने राज्य भर में आयकर चोरी के मामलों में छापेमारी की है. यूनिवर्सल एजुकेशन ग्रुप (यूईजी) पर छापेमारी की गई है. यूईजी के मालिक जीसस के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई.

आयकर विभाग ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की. मुंबई में 12 जगहों पर छापेमारी की गयी जिसमें ठाणे में एक जगह पर वसई में दो जगहों पर नासिक में तीन जगहों पर औरंगाबाद में एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी. साथ ही और एक मीरा भयंदर (Mira Bhayandar) में की गई.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर : नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर- हथियार, गोला बारूद बरामद

इसके अलावा महाराष्ट्र के बाहर बेंगलुरु में 2 जगहों पर छापेमारी की गई है. तमिलनाडु के त्रिची में भी 3 छापे मारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details