बेंगलुरु :कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आस सुबह से ही बंद का असर दिख रहा है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर नारेबाजी करते देखे गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं. कावेरी जल विवाद पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'कर्नाटक बंद' के मद्देनजर आज मांड्या और बेंगलुरु में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यहां फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. लोगों ने शहर में बिसलेरी के पानी से नहाकर अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया गया.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. हमने सभी को पूरी सुरक्षा दी है. हमने संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे बंद का आह्वान न करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट से कोई सहमति नहीं ली गई है. बेंगलुरु और कर्नाटक सुरक्षित हैं. दोपहर में एक बैठक है, मैंने अपनी टीम वहां भेजी है. हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'
मांड्या के उपायुक्त डॉ. कुमार ने कहा,'कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघों और कई अन्य संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के मद्देनजर मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे. इस बीच उपायुक्त दयानंद केए ने यह भी बताया कि बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि चूंकि विभिन्न संगठनों ने आज 'कर्नाटक बंद' का आह्वान किया है, इसलिए बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है. कावेरी नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) द्वारा तमिलनाडु को 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश के बाद कर्नाटक में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं कि कावेरी नदी उनकी है.