नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 194 कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 187 मामले यूके केरोना स्ट्रेन के हैं, छह मामले दक्षिण अफ्रीका के स्ट्रेन के हैं और ब्राजील के स्ट्रेन का एक मामला है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में लगभग 86 प्रतिशत से अधिक नए कोरोना के मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात में पाए गए हैं. मंत्रालय ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) से इन राज्यों में यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन का पता लगाने के लिए निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
एक दिन में 4,902 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. पंजाब में 272 मामले और मध्य प्रदेश में 165 मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में 120 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई. इसमें से महराष्ट्र में 56, केरल में 14 और पंजाब में 13 लोगों की मौत हुई.