दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यों के पास टीके की 2.60 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध - News update of anti covid 19 vaccine

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं.

राज्यों
राज्यों

By

Published : Jul 19, 2021, 11:49 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42,15,43,730 से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं.

सोमवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 39,55,31,378 खुराकें इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,60,12,352 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं.

टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी. नए चरण के तहत केंद्र देश में निर्मित 75 प्रतिशत टीके खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में मुहैया करा रहा है. आपकाे बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,164 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 499 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 3,11,44,229 हो गए हैं और अब तक कुल 4,14,108 की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें :कोरोना वायरस के डेल्टा और कप्पा वैरिएंट मिले, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details