दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उदयपुर की घटना पर बाेले जामा मस्जिद के शाही इमाम- हत्याकांड इस्लाम के खिलाफ, शांति बनाए रखें - जामा मस्जिद के शाही इमाम का बयान

उदयपुर में एक दर्जी की हत्या मंगलवार को कर दी गई थी. इसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गए. कई राज्यों में धारा- 144 लागू कर दी गई. घटना की मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने भी निंदा की. अब जामा मस्जिद के शाही इमाम ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

उदयपुर की घटना पर जामा मस्जिद के शाही इमाम.
उदयपुर की घटना पर जामा मस्जिद के शाही इमाम.

By

Published : Jun 29, 2022, 7:08 PM IST

नई दिल्लीःराजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक दर्जी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने माहौल खराब करने के लिए वारदात का वीडियो और इसके बाद भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद शहर में तनाव के हालात बन गए और इसको देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में भी धारा 144 लागू की गई. वहीं, दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इस पूरी घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

इमाम बुखारी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि रियाज और गौस नाम के दो व्यक्तियों द्वारा कन्हैया लाल नाम के एक व्यक्ति की हत्या करना एक अमानवीय घटना है. इतना ही नहीं, यह पवित्र पैगंबर के नाम पर न केवल कायरता का कार्य है, बल्कि इस्लाम के खिलाफ, गैरकानूनी और अमानवीय भी है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.

उदयपुर की घटना पर जामा मस्जिद के शाही इमाम.

ये भी पढ़ेंः उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर बोले BJP नेता कपिल मिश्रा- उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

उन्होंने कहा, "मैं स्वयं और भारत के मुसलमानों की ओर से इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं. इस्लाम शांति का धर्म है. अल्लाह के नबी का जीवन करुणा, सहिष्णुता, उदारता और मानवतावाद के कई उदाहरणों से भरा है. यदि इस बर्बर कृत्य को करने वाले लोगों ने पैगंबर के जीवन और चरित्र का अध्ययन किया होता और वे कुरान और शरीयत की भावना से अच्छी तरह वाकिफ होते, तो वे जघन्य अपराध नहीं करते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details