पटना : केंद्र ने मल्लाह समाज को अनुसूचित जातिमें शामिल किए जाने की मांग को ठुकरा दिया है. इस समाज के नेताओं में काफी मायूसी है. मल्लाह समाज के नेता और मंत्री मदन सहनी ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि हमें काफी उम्मीद थी कि इस बार हमें एससी में शामिल कर लिया जाएगा.
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हम लोगों को पूरा भरोसा था कि केंद्र सरकार जरूर मानेगी. इसकी वजह भी स्पष्ट है. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इथनोग्राफी रिपोर्ट के साथ अपनी अनुशंसा भेजी थी.
उन्होंने कहा कि 'इथनोग्राफी रिपोर्ट में भी स्पष्ट रूप से बताया गया था कि इस समाज की डेढ़ करोड़ की आबादी है. इनकी राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक स्थिति बहुत दयनीय है.'
मंत्री ने कहा कि 'बिहार नहीं बल्कि पूरे देश में हमारे समाज की शैक्षणिक स्थिति यह है कि कोई भी आईएएस नहीं बना है. गिने-चुने डॉक्टर और इंजीनियर हैं. राजनीति में भी हमलोग सभी से पीछे हैं.'
उन्होंने कहा कि 'केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार है. हमलोगों को भरोसा था कि इसबार इस पर मुहर लगेगी. हमलोगों को एससी (SC) में शामिल किया जाएगा. पर ऐसा नहीं हुआ. हमारे समाज की उपेक्षा हुई है.'