नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत (Gaurav Tikait) ने कहा कि किसानों को मजबूत किया जाएगा, तभी देश मजबूत होगा. किसानों को खालिस्तानी और अफगानिस्तानी तक कह दिया गया जो बेहद निंदनीय है. फिलहाल किसान इस बात पर नजर रख रहा है कि एमएसपी पर गारंटी कानून बने. प्रधानमंत्री ने कहा है, नई शुरुआत करें तो हम भी नई शुरुआत के लिए तैयार हो रहे हैं.
गौरव टिकैत ने कहा कि कानून वापसी तो होनी थी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में नहीं समझा पाई, यह बात खुद प्रधानमंत्री ने मानी. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट खेती में कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ किया गया था. इससे किसानों का कोई फायदा नहीं होने वाला था. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द बात करें.