हैदराबाद : देश में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में नए संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया है. यहां 40,925 नए मामले सामने आए, 20 मरीज़ों की मौत हुई है. ओमीक्रोन के मामले 876 हैं, जिसमें से 435 मरीज़ ठीक हुए हैं. सिर्फ मुंबई में कोरोना के आज 20,971 नए मामले सामने आए. यहां 6 लोगों की मौत हुई है, मुंबई में सक्रिय मामले 91,731 हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए कोविड मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई. सक्रिय मामले 39,873 हैं. पॉजिटिविटी रेट 17.73% है. हरियाणा में 3,748 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 8.11% है. राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 123 पर है. पंजाब में2901 नए कोविड मामले सामने आए. 135 रिकवरी और 1 मौत दर्ज़ की गई. यहां सक्रिय मामलों का आंकड़ा 9425 है. जम्मू-कश्मीर मेंपिछले 24 घंटों में 542 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए. यहां सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,492 है.
कर्नाटक में ओमीक्रोन के 107 नए मामले
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 107 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने यह जानकारी दी. कर्नाटक में अब तक ओमीक्रोन के 333 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, कर्नाटकमें पिछले 24 घंटों में 8449 नए कोविड मामले सामने आए. यहां 4 मौतें भी दर्ज़ की गईं. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 30,113 हैं.
गोवा में 1,432 नए मामले, दो मरीजों की मौत
गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,432 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,198 हो गई, जबकि इस दौरान दो रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,530 पर पहुंच गई. राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 21.72 प्रतिशत हो गई है. गोवा में अब तक 16,58,341 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 6,592 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है.
केरल में 5,296 नए केस
केरल के ओमीक्रोन मामलों की संख्या 305 पहुंच गई है, आज राज्य में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं 5,296 नए कोविड मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में से 35 की मौत और 2,404 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 27,859 हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,64,235 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 189 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 49,305 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है. वहीं असम मेंपिछले 24 घंटों में 1,167 नए मामले सामने आए. यहां दो 2 मौतें हुई हैं. सकारात्मकता दर 3.32% है.