हैदराबाद : देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया. उधर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव (Cm ashok gehlot corona positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15,097 नए मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में से 6 मौतें भी दर्ज़ की गई. यहां सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 15.34% पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बैंक्वेट हॉल को फिर से कोरोना मरीजों के लिए सक्रिय कर दिया है. डॉक्टर्स फॉर यू की सदस्य डॉ. शुभांगी ने बताया, 'यहां अभी 100 फुली सपोर्ट ऑक्सीजन बेड और 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं. हम जल्द ही मरीज़ों को यहां शिफ्ट करेंगे.'
महाराष्ट्र में 36,265 केस सामने आए
महाराष्ट्र में 36,265 नए कोविड मामले सामने आए. यहां 13 मौतें और 8,907 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. सक्रिय मामले बढ़कर 1,14,847 हो गए हैं. मुंबई में आज कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए. सक्रिय मामलों का आंकड़ा 79,260 है. उत्तराखंड में आज 630 नए कोविड मामले सामने आए, 128 रिकवरी और 3 मौतें दर्ज़ की गई. यहां सक्रिय मामले 1425 हैं.
तमिलनाडु में 6,983 नए कोविड मामले सामने आए, 721 रिकवरी और 11 मौतें भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 22,828 हैं.
हिमाचल प्रदेश में 498 नए कोविड मामले और 60 रिकवरी दर्ज़ की गई. संक्रमित मामलों में कोई भी मौत दर्ज़ नहीं की गई. राज्य में सक्रिय मामले 1655 हैं.
गुजरातमें 4,213 नए कोविड मामले सामने आए. 860 रिकवरी और 1 मौत भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 14,000 के पार हो गई है.
केरल में ओमीक्रोन के 50 केस
केरलमें आज 4649 नए कोविड मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में 17 मौतें और 2180 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 25,157 हैं. केरल में ओमिक्रोन के 50 और मामलों की पुष्टि हुई है. केरल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 45 मामले कम जोखिम वाले देशों से और 5 उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं. संपर्क (ट्रेसिंग) के माध्यम से कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है. राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले अब 280 हो गए हैं.