जयपुर. राजस्थान में आखिरकार मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया. बीजेपी आलाकमान ने सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताते हुए प्रदेश की कमान सौंपी है. भजनलाल शर्मा के करीबी और पार्टी उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के राजनैतिक सफर के बारे में बताया.
शांति और कुशल नेतृत्व की क्षमता :भजन लाल शर्मा के साथ संगठन में लंबे समय से काम करने वाले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि भजन लाल शर्मा एक कुशल नेतृत्व की क्षमता रखने वाले संगठन के कार्यकर्ता हैं. लंबे समय तक उन्होंने पार्टी की अलग-अलग पदों पर दायित्व निभाए. भजनलाल शर्मा की बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में एक अच्छी पकड़ है. उनमें निर्णय लेने की एक कुशल क्षमता है. उनके साथ काम करने का एक अलग अनुभव है. वह एक टीम वर्क के साथ काम करते हैं, अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी साथ में लेकर आगे बढ़ाने की उनकी हमेशा क्षमता रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक ऐसे कार्यकर्ता को मौका दिया है जो जमीन से जुड़ा हुआ है, जिसने बूथ स्तर तक काम किया है. बगड़ी ने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी में संभव है कि कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री तक पद दिया जाए. अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के विकास की गति में तेजी आएगी. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने से राजस्थान का जो विकास पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार में रुक गया था अब आगे बढ़ेगा.