अमृतसर : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, सेल ने ISI के साथ काम करने वाले भारतीय सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान कुणाल कुमार के रूप में हुई है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपी फिरोजपुर में तैनात था और पाकिस्तान के आईटी सेल में काम करते हुए भारतीय सेना की अहम जानकारियां साझा कर रहा था.
मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की ओर से मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जांच में खुलासा हुआ है कि एक पाकिस्तानी महिला ने उससे फेसबुक पर उससे दोस्ती की थी. उसके बाद दोनो के बीच दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे व्हाट्सएप और फिर मोबाइल पर बात करने लगी.