ग्वालियर : रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है यह स्टेट प्लेन रनवे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे में पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, साथी पायलट जय शंकर जयसवाल और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था.
लैंड करने के दौरान पलटा प्लेन
प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर रनवे कर रहा था. उस दौरान यह पलट गया. हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. इस कारण यह स्टेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्टेट प्लेन में बैठे पायलट को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.