दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रिया सुले पर विवादित टिप्पणी मामला: अब्दुल सत्तार के खिलाफ राज्यपाल से मिलीं महिला लीडर्स - SP MP Jaya Bachchan

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोमवार को शिवसेना (उद्धव गुट), राकांपा और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल आज मुंबई में राज्यपाल से मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 3:59 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोमवार को विभिन्न दलों का महिला प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. इस पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा, "हमने आज राज्यपाल से मुलाकात की है और जल्द ही हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं को बहिष्कार कर ऐसी हरकतें करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मिसाल कायम करना चाहिए."

जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव गुट), राकांपा और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों की महिला नेताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने बयान में जया बच्चन ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और जल्द ही हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

महाराष्ट्र राज्यपाल को ज्ञापन सौंपता महिला प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि हाल ही में अब्दुल सत्तार के विवादित बयान के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह तोड़फोड़ की थी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. मंत्री अब्दुल सत्तार के घर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ था और तोड़फोड़ हुई थी. कई जगह पथराव भी किया गया था. हालांकि, लगातार हो रही आलोचनाओं को ध्यान में रखते हुए अब्दुल सत्तार ने माफी भी मांग ली थी. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें खेद है.

सुप्रिया सुने पर विवादित टिप्पणी के बारे में राज्यपाल से चर्चा करतीं सपा सांसद जया बच्चन
Last Updated : Nov 14, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details