दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी को पाकिस्तान से मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी - एसपी विजय अग्रवाल

जांजगीर में बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी को पाकिस्तान से धमकी मिली (State incharge of Bajrang Sena received threat from Pakistan) है. धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए ( Janjgir Champa Bajrang Sena incharge ) मिली. पीड़ित शख्स ने जांजगीर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवक को सुरक्षा प्रदान कर केस की जांच शुरू कर (Bajrang Sena incharge threatened on Hindutva post) दी है.

State incharge of Bajrang Sena received threat from Pakistan
बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी को पाकिस्तान से मिली धमकी

By

Published : Jul 7, 2022, 12:49 AM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले के एक युवक को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे (State incharge of Bajrang Sena received threat from Pakistan) हैं. युवक ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर इस बात की जानकारी एसपी विजय अग्रवाल को दी जिसके बाद जांजगीर थाने पहुंच कर उसने लिखित शिकायत दर्ज ( Janjgir Champa Bajrang Sena incharge ) कराई है. जिस पर जांजगीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पीड़ित युवक बजरंग सेना का प्रदेश प्रभारी (Bajrang Sena incharge threatened on Hindutva post) है.

बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी को पाकिस्तान से धमकी

पुलिस में शिकायत दर्ज:जांजगीर चांपा पुलिस को पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उसने कहा कि "कोरोना काल के दौरान फेसबुक पर किए गए हिंदूवादी पोस्ट को लेकर उसे यह धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान में रहता है. पीड़ित व्यक्ति को हिंदूवादी पोस्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा".

ये भी पढ़ें: नुपूर शर्मा समर्थक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को आया था धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल:पीड़ित युवक ने बताया कि "उसे मंगलवार को धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल आया था. उसके बाद उसे धमकी भरे मैसेज आने लगे". वह बजरंग सेना का प्रदेश प्रभारी है. उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित युवक को सुरक्षा प्रदान की है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फेसबुक एकाउंट चलाता है और हिंदूवादी पोस्ट करता है. लेकिन कोरोना काल में किए गए पोस्ट को काफी समय बीत गया है. उसके इतने दिन बाद पाकिस्तान से धमकी मिलना यह पुलिस के लिए भी अबूझ पहेली बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एसपी ने कहा मामले की हो रही जांच:इस मामले में पुलिस एसपी ने कहा कि वह इस केस की जांच कर रहे हैं. जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल आ रहे हैं उसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर संबंधित मोबाइल नंबरों की जांच कराई जा रही है. वहीं उसके सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details