पणजी :गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सरकार सोमवार से गोवा के निजी कोरोना अस्पतालों का नियंत्रण अपने हाथ में लेने जा रही है.
सीएम सावंत ने कहा कि हमने बार-बार गोवा के निजी कोविड अस्पतालों को कहा कि कोरोना रोगियों के लिए 50 फीसदी बेड आरक्षित करें, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया. ऐसे 21 अस्पताल हैं.
उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों का संचालन अस्पताल के कर्मचारी करेंगे. हम केवल प्रवेश का नियंत्रण ले रहे हैं. इनमें से प्रत्येक निजी अस्पताल में एक सरकारी अधिकारी तैनात किया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि 50 फीसदी बेड कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें :स्टेरॉयड के दुरुपयोग से बढ़े ब्लैक फंगस के मामले : एम्स निदेशक