दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जय श्री राम' का तोड़ कांग्रेस ने निकाला, 'जय श्री गणेश' का नारा करेगी बुलंद

कांग्रेस (CONGRESS) 3 से 6 सितंबर तक उत्तराखंड के दोनों मंडलों में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. साथ ही कांग्रेस ने अब गणेश भगवान की शरण में जाने का मन बनाया है. पार्टी के अब सभी कार्य 'श्री गणेश' (SHRI GANESH) के जयघोष के साथ शुरू होंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

By

Published : Aug 22, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 4:38 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एलान किया है. कांग्रेस अब सभी काम शुरू करने से पहले श्री गणेश का जयघोष करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तराखंड में परिवर्तन यात्राएं शुरू किए जाने का भी एलान किया है. गढ़वाल और कुमाऊं में ये परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगी.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस जो भी काम करेगी श्री गणेश के जयघोष के साथ उसकी शुरुआत करेगी. उन्होंने कहा कुमाऊं और गढ़वाल के दोनों मंडलों में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा भी निकालेगी. उन्होंने बताया परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगी.

हरीश रावत का कहना है कि परिवर्तन की भावनाओं को बलवती और शक्तिशाली बनाने के लिए हम 20 परिवर्तन सेवकों को तैयार करेंगे. इन्हें उनके माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और बताया जाएगा कि हम परिवर्तन यात्राएं क्यों कर रहे हैं. उन्होंने परिवर्तन यात्राओं का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के सम्मान को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी. जिसको बीते साढ़े 4 वर्षों में रौंदा गया है.

हरीश रावत ने कहा कि सम्मान केवल कागजों और विज्ञापनों से नहीं मिलता बल्कि गरीब की भावनाओं से मिलता है. जिसका भाजपा निरंतर तिरस्कार कर रही है. उन्होंने कहा परिवर्तन यात्रा के अभियान की शुरुआत 3 सितंबर को खटीमा से शहीदों को नमन करके की जाएगी. ये यात्रा 3 दिनों में उधम सिंह नगर और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों को पूरा करेगी.

गणपति की शरण में कांग्रेस, सुनिए क्या कहा हरीश रावत ने

पढ़ें-जेपी नड्डा ने पहले दिन हरिद्वार में 4 बैठकों में लिया हिस्सा, जानें क्या कुछ रहा खास

परिवर्तन यात्राओं का यह रहेगा शेड्यूल: 3 सितंबर को खटीमा में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाइक रैली निकाली जाएगी. इसी दिन नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रसाद ग्रहण किया जाएगा. नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की जाएंगी. अगले दिन यानी 4 सितंबर को किच्छा, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की जाएंगी. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली जाएगी.

5 सितंबर को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं और बाइक रैली निकाली जाएगी. इसी दिन रामनगर, जसपुर ,काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. 6 सितंबर को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की जाएगी. इसके अलावा गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और बाइक रैली निकाली जाएगी. रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के साथ ही पहले चरण की यात्रा का समापन हो जाएगा.

पढ़ें- कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के प्रमुख ने पार्टी छोड़ने के कुछ घंटे बाद वापस लिया इस्तीफा

हरीश रावत हरिद्वार की करेंगे परिक्रमा:बीजेपी सांसद अनिल बलूनी की ओर से हरिद्वारी लाल कहे जाने के बाद हरीश रावत अपने अंदाज में जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा वह 2 दिन हरिद्वार की परिक्रमा करेंगे. उन्होंने कहा हरिद्वारी लाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की आज्ञा लेकर गन्ना और मंडवा दोनों का झंडा लेकर 2 दिन हरिद्वार की परिक्रमा करेंगे.

Last Updated : Aug 22, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details