नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के लिए मशहूर श्याम रंगीला भले ही 2017 के ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद से मशहूर हो गए हों, मगर सच यह है कि उन्हें इसके बाद से टीवी चैनलों पर शो करने का मौका नहीं मिल रहा है. अपने इस दर्द को लेकर श्याम रंगीला ने ट्वीट कर पीएम मोदी से गुहार लगाई है. बता दें कि श्याम रंगीला अक्सर अपने वीडियो में पीएम मोदी की मिमिक्री कर उन पर व्यंग करते हैं.
स्टैंडअप कॉमैडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कहा है कि लाफ्टर चैलेंज के बाद कई बार टीवी शोज़ को लेकर प्रोड्यूसर्स से बात हुई लेकिन अंत में सभी ने यही कहा कि श्याम,चैनल आपके लिए इजाज़त नहीं दे रहा. आज भी हुआ, इसलिए 5 साल बाद इस पर लिखने पर मजबूर हुआ, आख़िर क्यूँ मिमिक्री से इतना डरते है सब? उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया ना होता तो ये रंगीला कब का ख़त्म हो गया होता. श्याम ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि मैं एक छोटा सा कलाकार हूं,आपकी और कई लोगों की मिमिक्री करता हूं. दुःखद है कि मैं ये कभी टीवी पर नहीं कर सकता क्योंकि टीवी चैनल के लोग आपसे डरते है . आपको तो मज़ाक़ पसंद भी है, तो फिर भी वे क्यों डरते हैं आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?
उन्होंने आगे लिखा है कि सोशल मीडिया पर आप सबने मुझे हमेशा किसी टीवी शो से बढ़कर ही प्यार दिया है, इसलिए आज आप सब का शुक्रगुज़ार हूं. मुझ जैसे आने वाले कलाकार भी ध्यान रखे कि किस तरह से टीवी चैनल डर के मारे आपको रोक देंगे. ये सब किसी शो में आने की लालसा या सहानुभूति के लिए नहीं लिखा, बल्कि जो सच है वो लिखा है.