दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम मोदी से पूछा, आखिर टीवी चैनल वाले आपसे क्यों डरते हैं? - पीएम मोदी की मिमिक्री

स्टैंडअप कॉमैडियन श्याम रंगीला का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने के कारण टीवी चैनल वाले उन्हें काम नहीं दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर पीएम से पूछा है कि आखिर टीवी चैनल वाले क्यों आपसे डरते हैं?

Standup comedian Shyam rangeela
Standup comedian Shyam rangeela

By

Published : Apr 16, 2022, 10:15 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के लिए मशहूर श्याम रंगीला भले ही 2017 के ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद से मशहूर हो गए हों, मगर सच यह है कि उन्हें इसके बाद से टीवी चैनलों पर शो करने का मौका नहीं मिल रहा है. अपने इस दर्द को लेकर श्याम रंगीला ने ट्वीट कर पीएम मोदी से गुहार लगाई है. बता दें कि श्याम रंगीला अक्सर अपने वीडियो में पीएम मोदी की मिमिक्री कर उन पर व्यंग करते हैं.

स्टैंडअप कॉमैडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कहा है कि लाफ्टर चैलेंज के बाद कई बार टीवी शोज़ को लेकर प्रोड्यूसर्स से बात हुई लेकिन अंत में सभी ने यही कहा कि श्याम,चैनल आपके लिए इजाज़त नहीं दे रहा. आज भी हुआ, इसलिए 5 साल बाद इस पर लिखने पर मजबूर हुआ, आख़िर क्यूँ मिमिक्री से इतना डरते है सब? उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया ना होता तो ये रंगीला कब का ख़त्म हो गया होता. श्याम ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि मैं एक छोटा सा कलाकार हूं,आपकी और कई लोगों की मिमिक्री करता हूं. दुःखद है कि मैं ये कभी टीवी पर नहीं कर सकता क्योंकि टीवी चैनल के लोग आपसे डरते है . आपको तो मज़ाक़ पसंद भी है, तो फिर भी वे क्यों डरते हैं आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?

उन्होंने आगे लिखा है कि सोशल मीडिया पर आप सबने मुझे हमेशा किसी टीवी शो से बढ़कर ही प्यार दिया है, इसलिए आज आप सब का शुक्रगुज़ार हूं. मुझ जैसे आने वाले कलाकार भी ध्यान रखे कि किस तरह से टीवी चैनल डर के मारे आपको रोक देंगे. ये सब किसी शो में आने की लालसा या सहानुभूति के लिए नहीं लिखा, बल्कि जो सच है वो लिखा है.

श्याम रंगीला के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. आदेश गुप्ता नाम के एक यूजर ने श्याम रंगीला को जवाब दिया है कि कलाकार वो होता है जो बायस्ड ना होकर कलाकारी करे, पर आपके विचार किसी एक विचारधारा के नजदीकी लग रहे हैं. और फिर इसके बावजूद अपने आप का सस्ता प्रचार करने के लिए विक्टिम बन रहे हैं.

यूजर मुदित ने श्याम रंगीला को जवाब दिया कि कॉमेडी करने वालों के साथ एक समस्या है कि वे हास्य व्यंग्य और फुहड़ता के बीच में अंतर करना भूल गए हैं. वैसे TV वालों का क्या मामला है पता नहीं वरना स्टैंड अप कॉमेडी के नाम पर कई सारे तो मोदी जी पर घटिया घटिया जोक मार कर अपनी रोजी रोटी पिछले 8 सालों से चला रहे हैं बड़े गर्व से.

पढ़ें : रणबीर-आलिया को शादी में गिफ्ट में मिले ये 2 घोडे़, जानिए किसने दिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details