पुरी के जगन्नाथ मंदिर और हसन जिले के हसनम्बा मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु घायल - Stampede like situation Hasanamba Temple in Hassan
कार्तिक महीने में मंदिरों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच ओडिशा और कर्नाटक में दो जगह हादसे हुए, जिनमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. ओडिशा में घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है, वहीं कर्नाटक में करंट लगने से तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं. Stampede like situation, Jagannath temple stampede, Shree Jagannath Temple, Karnataka stampede, Hasanamba Temple in Hassan.
पुरी/बेंगलुरु: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आज सुबह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें व्रतधारी महिलाओं (हबीश्यालिस) सहित 20 श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि दिन के शुरुआती घंटों में हुई घटना के लिए भक्तों की भारी भीड़ जिम्मेदार थी.
पवित्र कार्तिक माह के कारण बड़ी संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए पुरी जगन्नाथ मंदिर में आते हैं. घायलों में अधिकतर बुजुर्ग व्यक्ति थे. दास ने कहा, हम मंदिर के अंदर भक्तों के सुचारु दर्शन सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था बढ़ा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंदिर में मंगल आरती के तुरंत बाद कम से कम 20 श्रद्धालु घायल हो गए और उनमें से 10 बेहोश हो गए. भक्तों की भीड़ अंदर बढ़ने पर वे गिर पड़े. उन्हें मंदिर में प्रारंभिक उपचार दिया गया और फिर पुरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
रंजन दास ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) ने गिरने वाले श्रद्धालुओं की मदद की. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पुरी के पुलिस अधीक्षक केवी सिंह ने कहा, मंदिर में भीड़ थी लेकिन कोई भगदड़ नहीं हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुल 15 प्लाटून पुलिस तैनात की गई थी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.
कर्नाटक में भी हादसा : उधर, कर्नाटक के हसन जिले हसनम्बा मंदिर में उस समय भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जब वहां बिजली का तार टूटने से कुछ लोगों को कथित तौर पर करंट का झटका लगा. घायलों को अस्पताल भेजा गया.
हसन एसपी मोहम्मद सुजिथा का कहना है, 'दोपहर करीब 1.30 बजे, पास में टूटे हुए तार के कारण कुछ बिजली का झटका लगा. लोग घबरा गए और भागने लगे. केईबी और हेस्कॉम अधिकारी यहां हैं. वे जांच कर रहे हैं. तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है. डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि वे सभी खतरे से बाहर हैं. दर्शन के लिए समय कम है, इसलिए भीड़ अधिक है. हमने अब सब कुछ ठीक से व्यवस्थित कर लिया है.'