बरेलीःउत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कांग्रेस के 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' की मैराथन शुरू होते ही आगे निकलने की होड़ में अव्यवस्था फैल गई. जिसके चलते कई लड़कियां भरभराकर गिर पड़ी और दब गईं. जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका. वही मैराथन में आई लड़कियों के दबने के सवाल पर कांग्रेसी नेत्री संगीता गर्ग ने कहा कि इतना बड़ा प्रोग्राम था कुछ कमी रह सकती है.
बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारों की तादाद में लड़कियां शामिल हुई हैं. मैराथन में आगे निकलने की जल्दबाजी में कुछ लड़कियां जमीन पर गिर गईं. इतना ही नहीं कई अन्य लड़कियां भी उनके पीछे गिरती चली गईं. ऐसे में राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
गर्ल मैराथन में मची भगदड़, कांग्रेस बोली, वैष्णो देवी में भी हुआ था.... - girls fell in congress marathon
कांग्रेस के मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन शुरू होते ही आगे निकलने की होड़ में भरभराकर गिर पड़ी कई लड़कियां. बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैराथन का किया गया था आयोजन. कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ऐरन ने दिया बेतुका बयान, कहा वैष्णों देवी में भी तो हुआ था, उसे क्या कहेंगे.
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर संगीता गर्ग ने कहा कि इतना बड़ा प्रोग्राम है तो कुछ ना कुछ गलती रह सकती है. कुछ कमी रह जाती है. बच्चियों का जो जोश था जो जुनून था और इतनी बड़ी तादाद में इकट्ठी हुई हैं उन बच्चियों की जोश को कैसे रोक सकते हैं.
मामले पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ऐरन ने बेतुका बयान दिया. उन्होंने कहा कहा कि तीर्थ यात्रा के लिए वैष्णो देवी गए थे को वहां क्या हुआ, उसको आप क्या कहेंगे. एक इंसानी फितरत होती है कि हम पहले आगे बढ़ जाएं. ये छोटी बच्चियां हैं अभी स्कूल में पड़ी रही हैं तो थोड़ा भागदौड़ हो गई.