कटरा : माता वैष्णो देवी भवन की भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नववर्ष के मौकों पर वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, मगर उसके हिसाब सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे. श्रद्धालुओं का आरोप है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां कम संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी मौके पर नहीं थे. उनका कहना है कि प्रशासन ने भीड़ को मैनेज करने की व्यवस्था नहीं की थी.
एक महिला श्रद्धालु ने एएनआई को बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का-मुक्की की और सीटिंयां बजाईं. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भागमभाग में कई लोग नीचे गिर गए और उनके ऊपर से भीड़ गुजरती रही. उनका यह भी कहना था घटना के दो घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
लखनऊ से आए एक श्रद्धालु पीयूष सिंह ने बताया कि उनके जत्थे में 9 लोग थे. भगदड़ के बाद उनका साथी लापता है. प्रशासन की ओर उसका पता लगाने के लिए कोई सहायता नहीं नहीं दी जा रही है.श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दौरान खंभा गिरने और जंगली जानवर के आने की अफवाह भी फैली.