दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोच्चि यूनिवर्सिटी टेक फेस्ट: गायिका निकिता गांधी के कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, चार की मौत, 70 से ज्यादा घायल - Nikhita Gandhi

कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. stampede during the Tech Fest at Kochi, stampede at Kochi University of Science and Technology, Four people died in a stampede.

Four people died in a stampede
कोच्चि यूनिवर्सिटी में टेक फेस्ट के दौरान भगदड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 10:51 PM IST

देखिए वीडियो

कोच्चि : कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में टेक फेस्ट के दौरान भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई. 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोग भगदड़ की वजह से घायल हुए हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मशहूर गायिका निकिता गांधी टेक फेस्ट के तहत परफॉर्म कर रही थीं.

शनिवार को टेक फेस्ट का समापन दिवस था. कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था. जिस सभागार में कार्यक्रम हुआ, वहां बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. जब छात्र और अन्य लोग नाच-गाकर और जश्न मनाकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे तभी बारिश होने लगी. इसके साथ ही जो लोग सभागार के बाहर थे वे अंदर की ओर दौड़ पड़े. इससे भगदड़ मच गई.

घायलों को पास के कलामसेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बताया गया कि चार लोगों की मौत हो गई. 4 में से 3 छात्रों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में अथुल थंपी, एन रुफ्था, सारा थॉमस हैं. ये सभी क्यूसैट के छात्र थे.

आज दो दिवसीय टेक फेस्ट का समापन दिन था. सिंगर निकिता गांधी की सिंगिंग परफॉर्मेंस के लिए कई लोग बाहर से भी कैंपस में आए थे, ऐसे में घायल लोगों में आम लोग भी शामिल हैं.

इस वजह से मची भगदड़ :रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट में गेट पास के साथ प्रवेश प्रतिबंधित था. हालांकि, बारिश होने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और जो लोग बाहर इंतज़ार कर रहे थे वे शरण लेने के लिए सभागार में घुस गए और भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें

पुरी के जगन्नाथ मंदिर और हसन जिले के हसनम्बा मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

Last Updated : Nov 25, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details