कोच्चि : कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में टेक फेस्ट के दौरान भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई. 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोग भगदड़ की वजह से घायल हुए हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मशहूर गायिका निकिता गांधी टेक फेस्ट के तहत परफॉर्म कर रही थीं.
शनिवार को टेक फेस्ट का समापन दिवस था. कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था. जिस सभागार में कार्यक्रम हुआ, वहां बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. जब छात्र और अन्य लोग नाच-गाकर और जश्न मनाकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे तभी बारिश होने लगी. इसके साथ ही जो लोग सभागार के बाहर थे वे अंदर की ओर दौड़ पड़े. इससे भगदड़ मच गई.
घायलों को पास के कलामसेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बताया गया कि चार लोगों की मौत हो गई. 4 में से 3 छात्रों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में अथुल थंपी, एन रुफ्था, सारा थॉमस हैं. ये सभी क्यूसैट के छात्र थे.