धुपगुरी : उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी में मंगलवार को एक टीकाकरण केंद्र में भगदड़ मचने से कुल 30 लोग घायल हो गए. चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में बनारहाट प्रखंड के नंबर एक ग्राम पंचायत क्षेत्र की है.
भगदड़ में घायल होने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
दुरामारी चंद्रकांता उच्च माध्यमिक विद्यालय (Duramari Chandrakanta High Secondary School)में एक टीकाकरण केंद्र बनाया गया था. आज सुबह से ही स्कूल के गेट के सामने टीकाकरण के लिए लंबी कतार दिखाई दे रही थी.
कतार लंबी होने लगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्कूल का एक छोटा सा गेट खोल दिया. कतार में खड़े लोग उस गेट से अंदर जाने के लिए दौड़ पड़े. इधर भीड़ में शामिल लाेग स्कूल के बड़े गेट के सामने भी दौड़ पड़े, जिससे ताला टूट गया और भगदड़ मच गई. उस प्रक्रिया में कुछ पुलिस कर्मियों सहित 30 लोग घायल भी हुए थे.
घायलों को पहले स्थानीय बीरपारा राजकीय सामान्य अस्पताल (Beerpara State General Hospital) और धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि भगदड़ के बाद भी जगह पर टीकाकरण के लिए भीड़ कम नहीं हुई.