चेन्नई :तमिलनाडु में एआईएडीएमके के 10 साल के शासन के बाद डीएमके की सत्ता में वापसी हुई है और इस जीत के हीरो हैं डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन. उन्होंने दो तिहाई बहुमत जुटाकर ईडी पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक पर धमाकेदार जीत दर्ज की. यह पहला चुनाव था जो जयललिता और करुणानिधि की गैरमौजूदगी में लड़ा गया.
7 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे स्टालिन
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे और वोटों की गिनती 2 मई को हुई. जिसमें डीएमके और उसके सहयोगियों को 159 सीटों पर जीत मिली. एमके स्टालिन डीएमके के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. जो 7 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. डीएमके नेता एम.के. स्टालिन की अध्यक्षता में नव निर्वाचित विधायिका के सदस्यों की बैठक 4 मई शाम 6 बजे चेन्नई के अन्ना अरावल्यम स्थित आर्टिस्ट एरिना में होगी.