चेन्नई :द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने उनकी पार्टी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सोमवार को पलटवार किया. स्टालिन ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक का समर्थन करके भ्रष्टाचार के साथ खड़ी है.
शाह ने भ्रष्टाचार के मामलों पर बोलने को लेकर स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए रविवार को विल्लुपुरम में एक रैली में उनसे कहा था, वह 'अपने भीतर झांककर देखें. उन्होंने स्टालिन से कहा था कि, 2 जी (स्पेक्ट्रम आवंटन) घोटाला किसने किया, जिसमें सांसद कनिमोई और ए राजा आरोपी हैं.
उन्होंने कहा था कि जब कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया उस समय द्रमुक उस सरकार का हिस्सा थी.
स्टालिन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी प्रकार की बात कही थी और अब अमित शाह ने यह कहा है और कल केंद्र में भाजपा के सभी नेता यही बात कहेंगे.