कोटा. राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद हीरालाल नगर दो दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को वह अपने विधानसभा इलाके सांगोद का दौरा कर रहे थे. रास्ते में मंत्री हीरालाल का कई जगह पर स्वागत किया गया. वहीं, सांगोद पहुंचने पर भी उनका कई जगह पर जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत समारोह के कड़ी में गायत्री चौराहा है कि नजदीक एक मंच पर उनका स्वागत किया जा रहा था तभी अचानक मंच पर ज्यादा भीड़ की वजह से स्वागत मंच टूट गया.
मंच टूटने की वजह से मंत्री हीरालाल नागर मंच पर मौजूद लोगों के साथ नीचे जा गिरे. हालांकि, मंत्री हीरालाल नागर को ज्यादा चोट नहीं आईं. उनके साथ में खड़े प्रधान सांगोद जयवीर सिंह अमृतकुआं भी चोटिल हो गए. मंच टूटने की वजह से कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए, जिन्हें पहले सांगोद अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा रैफर किया गया है. मंच टूटने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि जैसे ही हीरालाल नागर को माला पहनाई जा रही थी तभी अचानक से मंच टूट कर गिर गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद एक भी व्यक्ति को संभलने का मौका नहीं मिला.